Location - ददरीघाट रोड, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश
Date - July 27, 2025 at 7:00 PM
कावड़ यात्रियों के लिए भण्डारा
ब्रम्हर्षि सहजानंद लोक सेवा समिति तथा ददरीघाट गाजीपुर के सम्मानित निवासियों के सहयोग से श्रावण मास के तृतीय रविवार दिनांक 27 जुलाई 2025 को सायं 7 बजे से सम्मानित कावड़ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
