Posted on City ददरीघाट रोड, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश
कावड़ यात्रियों के लिए भण्डारा
ब्रम्हर्षि सहजानंद लोक सेवा समिति तथा ददरीघाट गाजीपुर के सम्मानित निवासियों के सहयोग से श्रावण मास के तृतीय रविवार दिनांक 27 जुलाई 2025 को सायं 7 बजे से सम्मानित कावड़ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
